Loading...
03 अक्तूबर, 2012

पहली चित्तौड़ के किले की चढ़ाई पीछे वाली तरफ से

अपने अभिन्न मित्र अश्रलेश दशोरा और हरफनमौला खिलाड़ी जे पी भटनागर जी के साथ



किले के पीछे से सूरजपोल गाँव का चित्र 

चढ़ाई के बीच 


खादी चढ़ाई जहां न रोड है न सीढ़ियाँ 

अपने मित्र गोपाल शर्मा के साथ जो मूल रूप से राशमी के हैं 


आलोक स्कूल के बच्चों के साथ 




अपने मित्र हरीश लड्ढा और टोपी में अनिल सिंह राठौड़ 

किले पर पद्मिनी महल के थोड़ा सा आगे रामपुर वालों की हवेली 

पद्मिनी महल 

दुकाने जहां दिख रहा माल मिलता है 



बेकग्राउंड में जयमल फत्ता हवेली है 

तोफ खाने के बाहर 

तोफें जो अपने तरफ से तैयार हैं।

श्रृंगार चवरी जो बनवीर की दीवार के बीच में बनी है



लाईट sound  शो का रेट लिस्ट-अक्टूबर 2012 को 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
TOP