आज की शाम चित्तौड़ में हो रहे आकाशवाणी के कवि सम्मलेन के नाम.ठीक सवा छ: बजे शुरू होगा.लगभग ढाई घंटे तक चलेगा.कुछ नए और नामचीन लोगो के नाम सूचि में पढ़कर बहुत उत्साहित हूँ.सम्मलेन राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल के शंकर मनों सभागार में हो रहा ही.उसी मंच पर जहाँ मैंने पचास के लगभग कलाकारों के आयोजनों का सूत्रधार बना.उसी मंच पर नामी कवि बैठेंगे.जहां कभी स्पिक मैके के स्वयं सेवक होने के नाते हमने कई बार पोछे लगाए.बिसलरी की बोतलें जमाई.कई सफ़ेद चादरें बिछाई,उठाई और मंच बनाए.कई कलाविदों के फोटो खींचे.हमारे ही कुछ अतिरेक में डूबे साथियों ने ओटोग्राफ भी लिए .उसी मंच पर ये आयोजन आज होगा.
09 फ़रवरी, 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें