Loading...
29 जून, 2012

बनारस के श्री उमेश सेठ से बनारस पर बातचीत


बनारस में सालों से यानिकि जन्म से ही रह रहे उमेश सेठ ने दुनिया को देखने की नज़र बनारस में ही पैदा की है।यहीं की आबोहवा में रहते रेलवे की नौकरी और स्पिक मैके जैसे मंच के ज़रिये संस्कृति की सेवा करते हुए कई लाज़वाब अनुभव पाए हैं।उनसे सुरत्कल में हुए स्पिक मैके  अधिवेशन के दौरान जून 2012 में एक बातचीत की गयी थी।बातों में बहुत सी पुराणी बातों के दोहराव के साथ ही नए तथ्य और विचार भी सामने आये हैं।उमेश सेठ से इन नंबर पर संपर्क साधा जा सकता है। 09454163441

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
TOP