प्रेस विज्ञप्ति
बसेड़ा के हिंदी वाले माड़साब माणिक को मिला शहीद नानाभाई खांट शिक्षक गौरव सम्मान
बसेड़ा 17 फरवरी 2019
स्पिक मैके राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर ने बताया कि श्री मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान उदयपुर द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला शहीद नानाभाई खांट शिक्षक गौरव सम्मान इस बार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ा के हिंदी के माड़साब माणिक को दिया गया है। उदयपुर संभाग के सभी जनजाति प्रधान इलाकों से चयनित सर्व समाज के शिक्षकों को यह सम्मान सत्रह फरवरी रविवार को उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में दिया गया। अंचल स्तरीय इस सम्मान हेतु लगभग चार सौ प्रतिभाओं को विभिन्न पुरुस्कारों से नवाज़ा गया।

महेंद्र नंदकिशोर
स्पिक मैके राज्य सचिव
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें