Loading...
18 फ़रवरी, 2019

बसेड़ा के हिंदी वाले माड़साब माणिक को मिला शहीद नानाभाई खांट शिक्षक गौरव सम्मान

प्रेस विज्ञप्ति

बसेड़ा के हिंदी वाले माड़साब माणिक को मिला शहीद नानाभाई खांट शिक्षक गौरव सम्मान

बसेड़ा 17 फरवरी 2019

स्पिक मैके राज्य सचिव महेंद्र नंदकिशोर ने बताया कि श्री मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान उदयपुर द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला शहीद नानाभाई खांट शिक्षक गौरव सम्मान इस बार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ा के हिंदी के माड़साब माणिक को दिया गया है। उदयपुर संभाग के सभी जनजाति प्रधान इलाकों से चयनित सर्व समाज के शिक्षकों को यह सम्मान सत्रह फरवरी रविवार को उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में दिया गया। अंचल स्तरीय इस सम्मान हेतु लगभग चार सौ प्रतिभाओं को विभिन्न पुरुस्कारों से नवाज़ा गया। 

समारोह के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व आई जी टी.सी.डामोर, सांसद अर्जुन लाल मीणा, संस्थान संरक्षक रघुवीर सिंह मीणा सहित कई जन प्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। गौरतलब है कि संस्थान ने स्वयं संज्ञान लेकर यह चयन किया था जिसमें बसेड़ा के हिंदी व्याख्याता माणिक के द्वारा बीते डेढ़ साल में किए गए नवाचारों को मुख्य आधार बनाया गया था। मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के संस्कृतिकर्मी माणिक कई सारे फ्रंट पर सक्रीय हैं। इस शिक्षक सम्मान से बसेड़ा गाँव के विद्यार्थियों, प्रतापगढ़ के शिक्षकों, स्पिक मैके और अपनी माटी ई पत्रिका के सभी सदस्यों में खुशी व्याप्त है

महेंद्र नंदकिशोर
स्पिक मैके राज्य सचिव

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
TOP