Loading...
30 दिसंबर, 2011

अब अकुलाते है मुद्दे समाज के


अब अकुलाते है मुद्दे समाज के

किराए के मकान की लम्बी और चौड़ी छत
उजाला पसरता है जहां
किले की ओट से निकले सूरज के बूते
खैरात में बंटे लड्डू सा
एकदम मुफ्त लगता है
ऐसे में ही पनपते है कई विचार
चाय की चुस्कियों के बीच
जब मध्यम पड़ जाती है घर की चिंताएं
और अकुलाते है मुद्दे समाज के
कम ऊंची मुंडेर से सटी
आराम कुर्सी का आराम भोग
विचार-दर-विचार ओढ़े बैठा रहना मेरा
देर तलक सोचना
चश्में की डंडी नाक पर अटकाए
याद आता है आज फिर जब
पुष्य नक्षत्र के अखबारी आलेख असरदार थे
टी-टेबल खरीदी थी हमने भी पत्नी के कहने पर
काम आती थी  टाँगे लम्बी करके
एक हुकुम पर चाय बनवाने में बारबार
कभी ताजा अखबार होता था सामने
कभी पुरातन किला शहर का
चोला बदलती रंगीन खबरें तक चुभती थी
आँखों को जाने क्यूं
खुरदरा किला मगर सुहाता था
 निरुत्तर हूँ आज भी
हाजरी रजिस्टर के मानिंद नामों से अटे पड़े अखबार
 खबरें ढूँढना मुश्किलभरा काम था
चार-चार कॉलम की चौरी-चकारी,
ह्त्या और बलात्कार के बीच
कब तक साँसे लेता आखिर
एकलौते कॉलम में ढेर
साहित्य,कला और संवेदनाओं का आलम
छपता था पहाड़ सा किला तक
 महीने भर में एकाध बार कहीं
पन्नों में आता था नजर
किले का कोई हिस्सा
वजूद ही क्या उनका
जो छपना चाहते है मगर कैसे
जो हजूरिए भी न बन पाए
नौकरशाहों और साहबजादों के
सांप सा मुड़ावदार  किला भी
ब्याह की पंगत सा सीधा लगता था
 और जमा-जमाया अखबार भी उबड़-खाबड़
बेखबर थी दुनिया एक बड़ी खबर से कि
कम ही बचे थे पेड़ किले पर अब
और इधर
सिद्धांतवादी पत्रकार से जीव लुप्त प्राय लगने लगे
जिसका रोना जो ही रोए
किसे है फुरसत दूजे की
मटमैली इमारतें किले के
अधनंगे पहाड़ों पर
खुद ही रोती थी एक ओर
दूजी ओर खबरों के चौलों से खफा
कागज बिलखता था आकर मेरे हाथों में

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
TOP