Loading...
13 अगस्त, 2012

13-08-2012


जिले में भारीबारिश सेपक्के मकानवाले लोगआराम सेपकोड़े औरछिलड़े बनाके अपनेघरों कीगेलरियों मेंखा रहेहैं. वहींनदी केकिनोर बनेझोंपड़ों मेंरात भीआँखों कोढंग कीनींद  देने में मुश्किलातों का सामनाकर रहीहै. एकदमसूखे सूखेलोग गीलेहोने केलिए झरने, और बहताहुआ पानीढूंढ रहेहैं. पहाड़ोंकी तलाशमें निकलेशहरी बाबूगाँव आतेही आँखेंफाड़ फाड़के देखतेहैं औरदूजी तरफगाँव केडोकरे इनशहरी फटफटीयेवालों कोदेख विचारते-बयानते नज़रआते हैं.हरियाली अपनीपूरी रवानीकोड़ियों केदाम लूटानेको उतारूहै. गाँवशहर कीतरफ उलटरहे हैंऔर शहरअपनी ऊबकाईसे निकलनेएकांत कीतलाश मेंनिलिया, झरिया, केवड़ेश्वर, मात्रिकुंडिया, होड़ा हनुमान, केलझर, घोसुण्डा केरास्ते परचल पड़ेहैं.  

चित्तौड़ में कुम्भानगरवाली फाटकपर ओवरब्रिज बननेसे उपजीनयी विपदासे जुड़ाजन चेतनामंच काआन्दोलन उफानपर हैंयदा कदाआई.एम्.सेठिया जीके मेसेजआते हैं.अखबार भीभले मनसे उनकेसंघर्ष कोछाप रहेहैं.इधरकलेक्टरी मेंआई टी. भवन केलिए तयहुयी जगहको लेकरउद्यान कोबचाने कानया आन्दोलनचल पड़ाहै.मुझेपरिणाम कोलेकर उत्साहहै मगरआन्दोलन मेंशामिल होनेको लेकरअपने समीकरणआड़े आतेहुए प्रतीतहोते हैं.अच्छे उद्देश्योंको लेकरआरम्भ हुएआन्दोलन सहीदिशा मेंगतिशील रहेंगेतो उपजठीक हीहोगी.खैर

आजकल की खबरोंमें छात्रराजनीति मेंचुनाव औरउम्मीदवार चयन की माथापच्ची खूबलिखी औरपढ़ी जारही हैं.पंद्रह अगस्तके दिनजिला स्तरीयगरिमामयी समारोहमें सम्मानितहोने वालोंकी सूचीभी एकदो दिनमें आनेवाली है.बहुतों कोइसमें शामिलहोने काइंतज़ार होगा.सही आदमियोंके चयनको लेकरजन मानसको मेरीशुभकामनाएं.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
TOP