Share/Like/Subscribe
"#आदिवासियत को बचाना हमारी #साझी #जिम्मेदारी है।"-डॉ. #गजेंद्र मीणा https://www.youtube.com/watch?v=RsKdbvKRubk
नमस्कार।
बीते दिनों 'अपनी माटी ई पत्रिका' के यूट्यूब टेलिकास्ट शो 'मुलाक़ात विद माणिक' में हमने आपके लिए डॉ. गजेन्द्र मीणा से आदिवासी विमर्श पर हुई बातचीत का पहला भाग प्रस्तुत किया था। अब तक जारी विडियो में उस पहले भाग को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और देखा-समझा गया। अब उसी बातचीत का दूसरा और आख़िरी हिस्सा https://www.youtube.com/watch?v=RsKdbvKRubk आपकी नज़र पेश है। यह आपके सत्रह मिनट का समय लेगा। हम इस भागादौड़ी के दौर में दो-दो मिनट वाले चमत्कारी विडियो नहीं बना पाएंगे असल में हम बहुत पुराने टाइप के लोग हैं.काम करने और सोचने का तौर-तरिका कुछ जुदा है.जानकारी के लिए बताते चलें कि गजेन्द्र भाई गुजरात के गांधी नगर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और आदिवासी विमर्श के युवा स्वर हैं। आपको उचित लगे तो इसे आगे ज़रूर शेयर करें। हाँ यह भी बताएं कि इस बातचीत में निर्देशन था मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के हिंदी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. राजकुमार व्यास का......
देखना भूल गए हो तो पहले भाग का लिंक यह रहा. https://youtu.be/V7EcvJEJ9uw
आदर सहित माणिक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें