प्रेस विज्ञप्ति
बसेड़ा के माड़साब माणिक को दिल्ली यूनिवर्सिटी का आमंत्रण
चित्तौड़गढ़/बसेड़ा 7 मार्च 2019
चितौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी से जुड़े महेंद्र नंदकिशोर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के संस्कृतिकर्मी माणिक आठ मार्च को दिल्ली यूनिवर्सिटी में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए गए हैं। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के एज्युकेशन डिपार्टमेंट द्वारा किया जा रहा है। आयोजन संयोजक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर समरेश भारती के अनुसार वर्कशॉप का विषय सिनेमा का अध्यापन में कैसे उपयोग किया जा सकता पर केन्द्रित रहेगा। इसमें बीएड और शिक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री करने वाले प्रतिभागियों के अलावा कई शोधार्थी शामिल होंगे।
आयोज्य पैनल चर्चा में बतौर एक पैनलिस्ट बसेड़ा के हिंदी वाले माड़साब माणिक का चयन हर्ष का विषय है। माणिक इसमें अपने अध्यापन कार्यकाल में सिनेमा के मार्फ़त बेहतर अध्यापन के तमाम नवाचार और उनके अनुभव पर अपनी बात रखेंगे। इसी चर्चा में आमंत्रित दो अन्य पैनलिस्ट में एक प्रतिरोध का सिनेमा के राष्ट्रीय संयोजक और फ़िल्मकार संजय जोशी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकोनोमिक्स की डॉ. ज्योति दलाल भी शिरकत करेगी। माणिक अपने बीते डेढ़ दशक के अध्यापकी काल से दिल्ली के अध्यापकों को ठेठ देहात के अपने शिक्षण अनुभव सुनाएंगे। न्यूनतम संसाधनों के बीच कैसे शिक्षण को जीवंत और नवाचारी ढंग से आगे बढ़ाया जाए इस पर बातचीत केन्द्रित रहेगी। वहीं संभागियों से खुली चर्चा भी होगी। इस आमंत्रण और चयन से अपनी माटी और स्पिक मैके के साथियों में खुशी है।
आयोज्य पैनल चर्चा में बतौर एक पैनलिस्ट बसेड़ा के हिंदी वाले माड़साब माणिक का चयन हर्ष का विषय है। माणिक इसमें अपने अध्यापन कार्यकाल में सिनेमा के मार्फ़त बेहतर अध्यापन के तमाम नवाचार और उनके अनुभव पर अपनी बात रखेंगे। इसी चर्चा में आमंत्रित दो अन्य पैनलिस्ट में एक प्रतिरोध का सिनेमा के राष्ट्रीय संयोजक और फ़िल्मकार संजय जोशी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकोनोमिक्स की डॉ. ज्योति दलाल भी शिरकत करेगी। माणिक अपने बीते डेढ़ दशक के अध्यापकी काल से दिल्ली के अध्यापकों को ठेठ देहात के अपने शिक्षण अनुभव सुनाएंगे। न्यूनतम संसाधनों के बीच कैसे शिक्षण को जीवंत और नवाचारी ढंग से आगे बढ़ाया जाए इस पर बातचीत केन्द्रित रहेगी। वहीं संभागियों से खुली चर्चा भी होगी। इस आमंत्रण और चयन से अपनी माटी और स्पिक मैके के साथियों में खुशी है।
महेंद्र नंदकिशोर
चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी सह संयोजक
चित्तौड़गढ़ फ़िल्म सोसायटी सह संयोजक
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें