है हमारे आसपास
देखती और सोचती
पारखी नज़र है ख़ास
है हमारे आसपास
बीहड़ों से शहरों में
ये जंगलों से रास्ते
गुर्राते और डराते हैं
गांवों के भी वास्ते
मकानों के दराड़ों से
रपटते हुए निकलते
चुलबुलाते बच्चें यहाँ
डाटती,फटकारती माँएं
है हमारे आसपास
पापा देर से घर आवते
तो दुलारती दादियाँ
हैं हमारे आसपास
खेंखारती,डकारती
बार-बार झांकती पर
देहरी न लांघती
तुलसी और सीता-की सी
हैं बहुएँ आसपास
तार से बिज़ली चोरते
यूं अपनी मस्ती पोड़ते
टोंटियों से जल ढोरते
आदमी हर जात के
हैं हमारे आसपास
कुछ धुनपके लोग
आँगन तुलसी रोपते
सूरज हित जल छोड़ते
दिन उगे सब जापते
नापते न तौलते सब
अब उलफैल बोलते
सब ही अब आम हैं
बचा न कोई ख़ास
है हमारे आसपास
कुछ नमाजी आज भी
संग चौंतरे पर बैठते
वो न एंठते न चेंठते
यूं मस्तमौला भाईचारा
सरकाता है पासपास
ऐसी दुनिया ऐसा आलम
है हमारे आसपास
मुस्कान चिपटाए होंठ सहित
देर तक खड़े रहे हम
अपनी मुंडेर
आँख ईशाराते वे खड़े
दूजी मुंडेर
न वो हिले तनिक
न हम डुले
अब ऐंठ उग आई ऐसी
है हमारे आसपास
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें